रेवाड़ी को कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों की सफलता पर मिली प्रशंसा

सीएमजीजीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ राकेश गुप्ता ने वीसी के माध्यम से की सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा


मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने बुधवार को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों जैसे ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल केन्द्र, सीएम विंडो, महिला सुरक्षा, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, पोस्को एक्ट, एमटीपी एक्ट, कुपोषण व एनिमिया, आंगनवाड़ी प्ले स्कूल व सक्षम हरियाणा बारे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला अनुसार विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ई-ऑफिस कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यालयों में सभी फाईलों को ई-आफिस के माध्यम से ही किया जाएं। डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा कद और काठी के लिए जाना जाता है लेकिन अब कुपोषण की वजह से बच्चों की हाईट कम हो रही है, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। इस कुपोषण को दूर करने के लिए एक-एक बच्चें पर ध्यान दिया जाएं इसके लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्य करें ताकि हम कुपोषण से बच्चों को बचा सकें।  प्ले स्कूल के बारे में उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केन्द्रों में आने वाले पंजीकृत बच्चों की शतï प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएं ताकि एक-एक बच्चें को शिक्षा में मिल सकें। इसके लिए गलत आंकड़े पेश न किए जाएं। नगराधीश रोहित कुमार ने डॉ राकेश गुप्ता को बताया कि रेवाड़ी जिले में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की सभी फाईल ई-आफिस के माध्यम से की जा रही है, तथा अन्य कार्यालयों में भी इसे शुरू किया जा रहा है। रोहित कुमार ने बताया कि रेवाडी जिला में ई-ऑफिस के कार्य में जल्द ही ओर सुधार किया जाएगा। एनिमिया के बारे में समीक्षा करते हुए डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि जिस बच्चों और महिलाओं में एचबी कम है उनके लिए प्लान बनाकर कार्य करें ताकि एनिमिया को दूर किया जा सकें।  परियोजना के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर अधिकारियों को तय समय सीमा में लंबित शिकायतों को निपटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमजीजीए मृदुला सूद, डीएसपी हंसराज, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, एडीआईओ सुनील, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *