विवेकानंद पब्लिक स्कूल लाखनौर में प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उड़ान बड़े उल्लास के साथ मनाया गया

विवेकानंद पब्लिक स्कूल लाखनौर में  प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  उड़ान बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ व दीप प्रज्जवलित मुख्य अतिथि शरणानंद महाराज ( दड़ौली आश्रम ) ने  किया। प्ले वे /किड्स ज़ोन का उद्धघाटन भी किया | योगेश यादव ( सीनियर सिविल जज ), डॉ. उमा शंकर ( वाइस चांसलर, सिंघानिया यूनिवर्सिटी), सुधीर यादव एडवोकेट ( प्रेजिडेंट, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, रेवाड़ी ), सुरेंदर  शर्मा ( एसडीई, पीडब्ल्यूडी, रेवाड़ी),  सत्यवीर यादव (एडिशनल कमिश्नर, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ), डॉ. रन सिंह सैनी (डीन & लाइफस्टाइल काउंसलर, एसकेएन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ), डॉ. विनोद वर्मा (प्रोफेसर, हेड, एलयूवीएएस हिसार ) ने अपनी उपस्तिथि से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के बच्चो द्वारा दी गयी अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया | इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक एडवोकेट सुधीर यादव, रामानंद (चेयरमैन, विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन ), आशा यादव ( डायरेक्टर, विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन ) भी उपस्थित थे। निर्देशक  एडवोकेट सुधीर यादव द्वारा  इस यादगार  अवसर पर डॉ. अशोक मैमोरियल छात्रवृति (धनराशि एक लाख पचास हज़ार ) की भी घोषणा की गई | साथ ही 5 गरीब व होनहार बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की घोषणा की। आसपास के गांव के शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी  सम्मानित किया गया। विद्यालय की रसायन प्राध्यापिका  प्राक्षि, विद्यार्थी आयुष ने बखूबी मंच संचालन किया | विद्यालय के नन्हे बच्चो द्वारा ‘मुझे माफ़ करना ॐ साईं राम’ पर की गई प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया | छठी कक्षा की छात्रा इशू व दसवीं कक्षा की छात्रा निकिता ने भाषण द्वारा श्रोतागणों को जानकारी दी | कक्षा आठवीं की छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही छात्राओं ने ‘बेटी चीख रही गर्भ मे’ नामक प्रस्तुति से बेटी बचाओ का सन्देश दिया। मुख्य अतिथि, निर्देशक महोदय,  विद्यालय की प्रधानाचार्या मोहिता यादव  एवं उप-प्रधानाचार्या पवित्रा यादव द्वारा हिंदी की प्राध्यापिका दर्शन कुमारी एवं कॉमर्स की प्राध्यापिका संजू कुमारी को ‘सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका’ के पुरस्कार से सम्मानित किया तथा श्री दीपक कुमार को ‘सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सीनियर सिविल जज श्री योगेश यादव जी ने बच्चों पर डॉ या इंजीनियर बनने का दबाव न देने बल्कि उनकी प्रतिभा / हुनर को विकशित करने का सन्देश दिया तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का निर्देशक महोदय द्वारा पारितोषिक दे कर सम्मानित किया गया | साथ ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कुछ पारितोषिक देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर  पर जिला पार्षद प्रशांत सन्नी, प्रोफेसर सुधीर गुप्ता, गांव के सरपंच-पंच तथा अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *