शानदार उपलब्धि: होली चाइल्ड स्कूल के छात्रों का देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

 होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल रेवाडी के छात्रों ने 12वी की परीक्षा के पश्चात 2023-2024 सत्र में देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश लेकर एक बार फिर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। जिन कॉलेजो में प्रवेष के लिए 99 से और 100 प्रतिशत तक की मैरिट जाती थी वहीं इस वर्ष सीयूईटी की परीक्षा में होली चाइल्ड स्कूल के छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त कर देश के टॉप कॉलेजो में प्रवेश लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। होली चाइल्ड स्कूल के छात्रों ने बिना किसी कोंचिग, अपनी नियमित स्कूली षिक्षा और लक्ष्य के प्रति जुनून से यह सफलता अर्जित की। निष्ठा सुपुत्री ललित यादव, देवांशी सुपुत्री जगबीर सिंह, अंशु सुपुत्री सतीश कुमार ने मिरांडा हाउस देहली, मुस्कान सुपुत्री धीरज कुमार, देवश्री सुपुत्री प्रवीन कुमार, मितेश सुपुत्र ओमप्रकाश ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, वैभव सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार ने स्कूल आँफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर देहली, मुस्कान सुपुत्री मुकेश कुमार ने आईआईटी गुवाहटी, देवांश कुमार सुपुत्र देवेन्द्र कुमार ने बिट्स पिलानी, पार्थ सुपुत्र हरीशंकर एवं साहिल सुपुत्र संदीप कटारिया ने किरोडीमल कॉलेज, ध्रुव सुपुत्र मुकेश कुमार ने हंसराज कॉलेज, अपेक्षा सुपुत्री योगेन्द्र कुमार ने शहीद भगत सिंह कॉलेज, फिजिक्स ऑनर्स में कृषिका पुत्री प्रदीप नारायण, बीकॉम आनर्स में योगिता सुपुत्री अमित कुमार ने गार्गी कॉलेज, गीतांजली सुपुत्री भुपेन्द्र कुमार ने दौलतराम कॉलेज देहली में प्रवेश प्राप्त किया।छात्रो ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल, अध्यापकों के मार्गदर्शन तथा अपने माता-पिता के आशीर्वाद को दिया।

निदेशक अनिरुद्ध सचदेवा ने छात्रों की सफलता की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्कूल के छात्रों को प्रवेश मिलना स्कूल एवं रेवाडी शहर के लिए गर्व की बात है। इन कॉलेजों में छात्रों को अपनी पढाई के अनुकूल वातावरण के साथ-साथ देश और विदेश की संस्कृति को जानने और समझने का अवसर मिलेगा जो उनके लिए देश में होने वाली उच्चतम प्रशासकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और उन्हें सफलता के शिखर तक पहुचने का अवसर प्रदान करेंगी। साथ ही छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *