श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में एकेएफआई जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता

 – जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल रहा प्रथम, सम्मानित 


महेंद्रगढ के कुराहवटा सड़क मार्ग पर स्थित श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल महेंद्रगढ में एकेएफआई सीनियर वर्ग की एक दिवसीय नेशनल कबड्डी, सर्कल कबड्डी एवं बीच् कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लड़कें एवं लड़कियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के एमडी कर्मवीर राव उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता स्कूल के पीआरओ सुधीर यादव द्वारा की गई। स्कूल के कबड्डी कोच शैलेन्द्र व विक्रम ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ एवं द्वितीय स्थान शिक्षा भारती स्कूल नावां ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि सर्कल एवं बीच् कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों को चयनित किया गया। जो राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में महेंद्रगढ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना दमखम दिखाएंगे।  इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी दाव पेंच के साथ-साथ धर पकड़ का खेल है। स्कूल के पीआरओ सुधीर यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन्हें तराशकर सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत है। क्षेत्र के बच्चें सुविधाओं के अभाव में पिछड़ते जा रहे है।  इस मौके पर कबड्डी एकेएफआई प्रधान संजीव तंवर, जरनल सैक्रेटरी कृष्ण श्योराण, चयनित कमेटी के सदस्य एडवोकेट यशवीर ढिल्लो व नरेश ढिल्लो, कोच अनूप, कोच रीना, अशोक डीपी, र्स्पोट्स हैड सोमदत्त शर्मा, कबड्डी कोच शैलेन्द, विक्रम व प्रवीन कोथल सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *