समग्र शिक्षा के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

समग्र शिक्षा के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माॅडल टाउन रेवाड़ी में किया गया जिसका उद्घाटन डाॅ0 खुशी राम खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी ने किया। जिले के सभी खण्डों से 150 राजकीय उच्च व वरि0 मा0 विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले 412 बच्चों ने माॅडल, पेन्टिंग, तथा लघुनाटिका द्वारा अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्षन किया तथा विभाग द्वारा इस बार जिला स्तर पर अध्यापकों के लिये भी शिक्षण अधिगम सामग्री बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कि कुल 11 अध्यापकों ने भाग लिया जिसमें कि प्रथम स्थान पर सत्यपाल सिंह मौलिक मुख्याध्यापक/विज्ञान अध्यापक राकवमावि डहीना ने प्राप्त किया। इस बार विभाग द्वारा एक नई गतिविधि ’’प्रश्न वृक्ष’’ का आयोजन किया गया जिसमें कि विज्ञान प्रदर्शनी में आने वाले सभी बाल वैज्ञानिकों ने अपने 100 प्रश्न विषय-विशेषज्ञों के समक्ष रखें जिसका कि जवाब विषय-विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। विशय-विषेशज्ञों की टीम में डाॅ0 हरिप्रकाष, विनोद मेहता, रण सिंह, मोना यादव, सोनिया को शामिल किया गया। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके लिये अपने संबोधन में डाॅ0 खुशी राम ने कहा कि जिला स्तर पर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं तथा आने वाला समय विज्ञान का युग हैं, इसलिए छात्र जीवन से ही वैज्ञानिक सोच को पैदा करना होगा। निर्णायक मण्डल में जगदीष कुमार प्राचार्य रावमावि जाटूसाना, अषोक कुमार प्राचार्य राकवमावि बावल एवं युद्धवीर सिंह प्राचार्य रावमावि रोहड़ाई शामिल थे। मंच का संचालन डाॅ0 कमल सिंह समग्र शिक्षा रेवाड़ी तथा सीमा प्रवक्ता जीव विज्ञाान रावमावि खण्डोड़ा ने संयुक्त रूप से किया। जिला स्तर कार्यक्रम में समग्र शिक्षा से राजकुमार एपीसी, , बीरेन्द्र सिंह एपीसी, प्रदीप कुमार उपअधीक्षक, सतपाल व विवेक शर्मा लेखाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *