सावधान! कहीं आपके बच्चे तो नहीं यूज करते रात में मोबाइल

अचानक फोन हुआ िस्फोट, चली गई मासूम की जान


केरल में मोबाइल फटने की एक घटना सामने आई है. इस घटना में एक स्‍कूली बच्‍ची की मौत हो गई है. केरल के थिरुविल्वमाला की आदित्यश्री सोमवार रात्र‍ि में मोबाइल फोन चला रही थी तो अचानक उसमें व‍िस्‍फोट हो गया. उसके चेहरे पर कथ‍ित तौर पर व‍िस्‍फोट होने से उसकी जान चली गई. केरल पुल‍िस ने मामले की जानकारी दी है.

केरल पुल‍िस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 8 वर्षीय आदित्यश्री स्‍थानीय स्‍कूल क्राइस्ट चर्च लाइफ स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्र है. सोमवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे वह फोन पर वीड‍ियो देख रही थी, तो अचानक फोन की बैटरी फट गया. उसके चेहरे पर विस्फोट हो गया. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मामले की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. पु‍ल‍िस अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक इस मामले की जांच के ल‍िए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम बच्ची के घर पर गई है और वह मोबाइल फटने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, बैटरी ज्यादा गर्म होना मोबाइल फटने का कारण बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *