गांव लाला के युवाओं ने बदली खेल मैदान की तस्वीर

 इस मैदान से एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकल चुका है


रणघोष खास. कोसली से


रेवाड़ी जिले के गांव लाला में युवा साथियों के द्वारा एक नया मैदान तैयार किया गया है जो एक बहुत ही सराहनीय कदम है। पहले यह मैदान बहुत ही छोटा था और इस में पीने के पानी की सुविधा भी नहीं थी लेकिन गांव के कुछ युवाओं ने आने वाली पीढ़ी  का भविष्य बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रयास किया। गांव लाला के इस मैदान से कई राज्य स्तरीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गांव का और इलाके का नाम रोशन कर चुके हैं। जूनियर्स नेशनल 400 मीटर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हर्ष का यह घरेलू मैदान है। बताया जाता है कि 400 मीटर में हर्ष का नेशनल रिकॉर्ड है वहीं इसी मैदान से सिकंदर कुमार जो कि आर्मी में कार्य करता है वह भी  सेना की तरफ से मेडल लेकर आ चुके हैं। महज 1 साल पहले गांव के मैदान की हालत बहुत ही खस्ता थी जिसे देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि इस मैदान से कोई अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से और नौजवान साथियों के बुलंद हौसले के कारण यह मैदान इलाके में मशहूर  होता जा रहा है। इस मैदान में नया रूप देने के लिए मार्गदर्शन करने वाले एन आई एस कोच जगदेव सिंह का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने समय-समय पर अपना कीमती वक्त निकालकर इस गांव के युवाओं को खेल और मैदान के लिए भरपूर जानकारी दी।  अभी 7 से 9 मार्च तक इस ग्राउंड में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राकेश  दौलताबाद  ने मैदान का रूप देखकर बहुत बड़ा सहयोग किया और चार दिवारी वह एक जिम की भी घोषणा कर रखी है। गांव के हर एक आदमी ने अपनी ने कमाई से दान देकर मैदान को भव्य रूप देने का बहुत बड़ा योगदान दिया है। लाला गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हमारा साथ देना या ना दे हम अपने दम पर इस मैदान को स्टेडियम का रूप देने का काम करेंगे और आने वाले समय में युवा पीढ़ी मेहनत करके खेल  खेल जगत में गांव का और इलाके का नाम रोशन करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *