मानता, न्याय, ज्ञानता और मानवता के सजग प्रहरी थे बाबा साहेब अंबेडकर

यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ  इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने बुधवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर ऑटो मार्किट स्थित संस्था के कार्यालय में संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बाबा साहेब अम्बेडर को नमन कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अमित स्वामी ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए अत्यन्त सौभाग्य की बात है कि भारत के संविधान निर्माण की बागडोर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जैसे ज्ञानी, दूरदर्शी, पारंगत और विद्वान विभूति के हाथ में थी। जो संविधान के निर्माण में समाज के हर वर्ग के विकास, उत्थान और राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण कर गये और गरीबों, असहायों और जरूरतमंदो के लिए न्याय, विकास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर गये। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समानता, न्याय, ज्ञानता और मानवता के सजग प्रहरी थे और राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *