Asia Cup का वेन्यू फाइनल! भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इस मैदान पर, रोहित शर्मा बदला लेने को तैयार

भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 में 4 से 5 मुकाबले खेले जा सकते हैं. इसमें एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक के मुकाबले शामिल है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट के आधार खेला जाना है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. टूर्नामेंट के मुकाबले 2 वेन्यू पर हो सकते हैं. इसका कारण यह है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है.

एशिया कप 2023 को लेकर अभी से रोमांच देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस बार टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को 2 वेन्यू पर कराने में जुटा हुआ है. इसकी खास वजह है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल अगले कुछ दिनों में वेन्यू और टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर मुहर लगा सकता है. (AFP)

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप कराने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि बाकी मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे. एक सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट 2 चरण में होगा. पहला चरण पाकिस्तान में जबकि दूसरा चरण दुबई में खेला जाएगा. पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी पहले ही साफ कर चुके हैं कि यदि सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट के आयोजन की बात आती है, तो हमारी टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. (AFP)

भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर भी धमकी दे चुका है. उसका कहना है कि यदि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. लेकिन वर्ल्ड कप आईसीसी का टूर्नामेंट है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम इसमें हिस्सा लेगी. अब बीसीसीआई भी हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप के आयोजन पर लेकर लगभग तैयार है, ताकि वर्ल्ड कप के आयोजन में किसी तरह की दिक्कत ना आए. (AFP)

एशिया कप के मुकाबले इस बार वनडे फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे, क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप होना है. इससे टूर्नामेंट में उतरने वाली सभी 6 टीमों को तैयारी का मौका भी मिल जाएगा. मुकाबले 2 से 16 सितंबर तक खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें इसमें उतर रही हैं. पिछले साल एशिया कप में एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बदला लेने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेंगे. (AP)

एशिया कप के मुकाबले 1984 से खेले जा रहे हैं और अब तक 15 सीजन के मुकाबले हो चुके हैं. टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने 7 बार टाइटल जीता है. इसमें 6 बार वनडे तो एक बार टी20 का टाइटल शामिल है. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 ही बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. यानी यहां उसका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. (AFP)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: