पाकिस्तान में शाहबाज पीएम और जरदारी बनेंगे राष्ट्रपति

रणघोष अपडेट. विश्वभर से 

पाकिस्तान में सरकार बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान की दो प्रमुख पार्टियां पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच समझौता हो गया है।मंगलवार की देर रात दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमति बन गई है। पीएमएल-एन नवाज शरीफ की पार्टी है जबकि पीपीपी के प्रमुख नेता बिलावल भुट्टो हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर से प्रधानमंत्री और बिलावल भुट्टों के पिता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी फिर से राष्ट्रपति बनाए जाएंगे। इसको लेकर दोनों पार्टियों ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। पीएमएल-एन और पीपीपी के गठबंधन को सरकार बनाने के लायक समर्थन मिल गया है। वहीं इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत हासिल करने में नाकाम रही है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टों की पार्टियों का गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब रहेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 75 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली पीएमएल-एन के साथ कई निर्दलीय सांसद भी आ गए हैं। उसे 54 सदस्यों वाली पीपीपी और 17 सदस्यों वाली एमक्यूएम का समर्थन भी मिल गया है।पाकिस्तान नेशनल असेंबली का सत्र 29 फरवरी से शुरू हो रहा है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में जिस दल या गठबंधन को 133 सदस्यों का समर्थन होगा वह सरकार बना सकता है। ऐसे में सबसे बड़े दल के रूप में पीएमएल एन सरकार बनाने के दावे के साथ सबसे आगे हो चुका है।  ऐसे में माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ को सरकार बनाने और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपना बहुमत साबित करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चुनाव में हुई धांधलियों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई भी शुरू हो चुकी है।

शहबाज शरीफ ने कहा, यह काटों भरी राह है

दोनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहबाज शरीफ ने कहा कि यह काटों भरी राह पर चलने की जिम्मेदारी मिलने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस राह पर चलकर हमें पाकिस्तान को बचाना है। पाकिस्तान को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना है, इस काम के लिए सबके सहयोग की जरूरत है। पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज या पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टों की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी या पीपीपी के बीच सरकार बनाने के लिए पिछले कई दिनों ही बात चल रही थी लेकिन सत्ता में साझेदारी को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।

5 दौर की बातचीत के बाद दोनों दलों के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर अब सहमति बनी है। दोनों दलों के बीच समझौता ऐसी स्थिति में हुआ है जब पाकिस्तान में चुनाव को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं। इसके बाद भी सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। दूसरी तरफ चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआइ और कई दूसरी पार्टियां विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के खिलाफ भी प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआइ ने पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त से इस्तीफा देने की मांग की है।