OMG: बाघ को देख ‘शेरनी’ ने मचाया शोर तो 3 बच्चों की बच सकी जान, दहशत में इलाके के लोग

कहते हैं मां अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है. अगर बच्चे की जान पर खतरा हो मां अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देते हुये किसी से भी लड़ जाने को तैयार हो जाती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में देखने को मिला, जहां वीटीआर (Valmiki Tiger Reserve) के मंगुराहा वन क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड के नवका गांव में एक मां ने अपनी जान पर खेलकर बाघ से अपने बच्चों को बचाया.

दरअसल बाघ ने कमलेश उड़ांव की पत्नी पर हमला कर दिया. सुबह में घर से बाहर निकलते ही बाघ के हमले से महिला पहले तो बुरी तरह डर गई. लेकिन, फिर महिला ने हिम्मत दिखाते हुये लोगों को बुलाया और बाघ से अपने बच्चों को बचाया. बताया जाता है कि बाघ झपट्टा मारने के बाद महिला के ही करकटनुमा घर में घुस गया. संयोग था कि बाघ जलावन के लिए लकड़ी वाले कमरे में घुसा. बगल के कमरे में उसके तीन बच्चे सोये थे. शोर मचाने पर लोग वहां जुटे और टाट तोड़कर तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को हटाकर घर को चारों ओर से घेर लिया. उसके रेस्क्यू के लिए अधिकारी से लेकर कर्मी तक अभियान में जुटे हुए हैं. इस घटना से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है.  जानकारी के अनुसार मंगुराहा वन क्षेत्र से भटक कर बाघ गौनाहा के नवका टोला में पहुंच गया. बाघ गांव में कब पहुंचा यह किसी ने नहीं देखा. हालांकि सुबह में कमलेश की पत्नी पर झटपट्टा मारने के बाद लोगों को बाघ के घुसने की जानकारी हुई. सूचना पर दो किमी दूरी स्थित मंगुराहा वन कार्यालय से तत्काल अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पहुंच गए हैं. वहीं आस-पास के घर के लोग छत पर शरण लिए हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *