रणघोष न्यूज. दिल्ली | देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी गति से बढ़ रही है। गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में भारत में रिकॉर्ड कोरोना पॉजीटिव के 9,996 केस सामने आए है, जबकि इस दौरान 357 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 2.86 लाख से भी अधिक हो गई है।
आपको बता दें कि अब तक 1,41,028 लोग कोरोना से स्वास्थय होकर घर लौट चुके है व एक्टिव केसों की बात करें तो यह 1,37,448 है तथा अब तक 8,102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है। कोरोना के लगातार बढ़ रहें मामलों ने सरकार की कार्य प्रणाली में सवाल चिह्न खड़ा कर दिया है।
यदि लगातार इसी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते रहेंगे तो भारत कोरोना मरीजों की संख्या के मामलें में अमेरिका को भी पिछे छोड़ सकता है। शायद आपको ये बात अजीब लगे किंतु यदि आप जनसंख्या के लिहाज से इसे देखे तो आपको यह गलत नहीं लगेगी। देश में अभी महाराष्ट्र में (94,041) सबसे अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीज मौजूद है व दूसरे स्थान पर दिल्ली है।
पिछले 24 घंटों में किए गए 1,51,808 टेस्ट
आईसीएमआर ने कहा है कि अब तक कुल 52,13,140 सैंपल की जांच की जा चूकी है। इसमें से 1,51,808 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए हैं। अनलॉक 1.0 के बाद से पहले के मुकाबले अब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं। हालांकि अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोरोना से स्वास्ठय होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों से ज्यादा है। लेकिन जिस तेजी से देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देख कर लगता है जल्द ही यह आंकड़ा 3 लाख को छू लेगा।