कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्तानी आतंकी के पोस्टर लगाए

रणघोष अपडेट. कनाडा

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक हिंदू मंदिर में शनिवार आधी रात को तोड़फोड़ की गई और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए गए। पोस्टर पर लिखा था, ‘कनाडा 18 जून की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है।’ दरवाजे पर लगे पोस्टर में हरदीप सिंह निज्जर की फोटो भी थी।इस साल कनाडा में मंदिर में तोड़फोड़ की यह तीसरी घटना है। हरदीप सिंह निज्जर कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख थे। 18 जून की शाम को गुरुद्वारे के परिसर में दो अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी। वह अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख थे।जिस मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, वो सरे का लक्ष्मी नारायण मंदिर है। यह मंदिर ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है।31 जनवरी को, कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ तोड़ दिया गया था। इस कृत्य से भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया। तब ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने मंदिर की दीवारों पर भारत के प्रति नफरत भरे संदेश लिखने की घटना की निंदा की थी।

इस साल अप्रैल में, कनाडा के ओंटारियो में एक और हिंदू मंदिर में भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ तोड़फोड़ की गई थी। विंडसर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें दो संदिग्ध हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग करते दिख रहे हैं। कनाडा में सिख धर्म के लगभग 800,000 अनुयायी हैं, जो 2021 की आबादी आंकड़ों के हिसाब ले कनाडा की आबादी का 2.1% है। सिखिज्म कनाडा का सबसे तेजी से बढ़ने वाला और चौथा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है। कनाडा में सबसे बड़ी सिख आबादी ओंटारियो में पाई जाती है, इसके बाद ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा में हैं। कनाडा में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा धर्म है जो कनाडा की कुल आबादी का लगभग 2.3% है। 2021 के आबादी आंकड़ों के मुताबिक हिंदू धर्म के 828,000 मानने वाले हैं। लेकिन कनाडा में दूसरे नंबर पर इस्लाम के मामने वाले हैं। कनाडा में मुस्लिम आबादी 2021 के आंकड़ों के मुताबिक 1,775,715 है। जो कनाडा की कुल आबादी का 4.9 फीसदी है। पहले नंबर पर कनाडा में ईसाई धर्म के अनुयायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *