कहीं जली लाशें तो कहीं खंडहर बनी इमारत, एक साथ दो अग्निकांड से धधक उठी दिल्ली, 7 मासूमों समेत 10 की दर्दनाक मौत

रविवार की सुबह दिल्लीवालों के लिए एक साथ दो बुरी के साथ हुई है। दिल्ली में दो दर्दनाक हादसे हो गए हैं जिसमें 7 नवजात बच्चों को मिलाकर 10 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। एक घटना विवेक विहार के एक चाइल्ड केयर यूनिट की है जबकि दूसरी घटना में आग कृष्णानगर इलाके में मौजूद 4 मंजिला इमारत के पार्किंग में लगी। यह आग इतनी भीषण थी कि पार्किंग से आग सीधा एक मंजिला इमारत तक फैल गई और फिर ऊपर मंजिल तक धुआं भर गया।

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, हमें कृष्णा नगर में देर रात दो बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया। दमकल की कुल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुल 13 लोगों को मकान से बाहर निकाला गया लेकिन तीन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली इमारत में एक जला हुआ शव मिला था। इसके बाद ऊपरी फ्लोर से बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया। इन्हें तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया लेकिन इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी उम्र 66, 18 और 34 बताई जा रही है।