भर्ती परीक्षाओं में दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठाकर नौकरी लगवाने का मामला

पुलिस रिमांड के दौरान 2 युवाओं से एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एक आधार कार्ड, व 7 हजार रूपए बरामद


रणघोष अपडेट. कैथल. नरेश भारद्वाज


सीआईए-2 पुलिस द्वारा 19 दिसंबर को भर्ती परीक्षाओं में अभ्यार्थियों के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा पास करवाकर नौकरी लगवाने का धन्धा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड किया गया था। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम गांव भैणी माजरा स्थित एक मकान पर दबिश देकर आरोपी संजय निवासी छात्तर जिला जींद हाल भैणी माजरा कैथल, सन्दीप निवासी छात्तर जिला जींद, राहुल निवासी वैष्णो नगर कालोनी बल्लभगढ फरीदाबाद तथा अश्वनी प्रताप सिहं निवासी सराय प्रयाग जिला कन्नौज उतरप्रदेश को काबु कर लिया गया था। जिनके कब्जे से 7 लाख रुपए नकदी, दुसरे अभ्यार्थियों के फोटो लगे 11 एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज  तथा 5 मोबाईल फोन बरामद हुए थे। व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से आरोपी संजय व राहुल का 6-6 दिन के लिए, जबकि आरोपी संदीप व अश्वनी प्रताप सिहं का 3-3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी संदीप के कब्जे से भरे गए 3 अप्लीकेशन फार्म की कोपी तथा एक उसका आधार कार्ड बरामद किया गया है। भरे गए अप्लीकेशन फार्म पर संदीप की जगह आरोपी राहुल की फोटो लगाई गई है। जबकि आरोपी अश्वनी प्रताप सिहं के कब्जे से 7 हजार रुपए नकदी बरामद की गई है। जो आरोपी अश्वनी प्रताप सिहं द्वारा गोपाल निवासी धमतान साहिब का हरियाणा पुलिस सिपाही का पेपर देने की एवज में प्राप्त किए गए थे। जबकि आरोपी शेष राशी खर्च कर चुका था। वीरवार को दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *